भोपाल।मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने कहा है कि पिछले 12 महीनों में प्रदेश की सत्ता में बीजेपी के आने के बाद महिला अपराधों, अपहरण की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. महिला अपराध के 49 हजार मामले सामने आए हैं. प्रदेश में हर रोज बलात्कार की 13 घटनाएं हो रही हैं. वहीं पिछले दिनों अपहरण और फिरौती के करीब एक दर्जन मामले सामने आ चुके हैं. कांग्रेस विधायक से एक करोड़ की फिरौती की मांगी गई. पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज भी है इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में पुलिस और अपहरणकर्ता मिलकर काम कर रहे हैं.
प्रदेश में कम होने की जगह बढ़ रही आपराधिक घटनाएं
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते हैं कि वे इस बार अलग मूड में है, लेकिन आपराधिक घटनाएं कम होने के स्थान पर बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश में हर रोज 137 महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.
गृहमंत्री पर भी बोला हमला