मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुरक्षा को लेकर 15 अगस्त को राजधानी में कड़े इंतजाम, कई मार्ग रहेंगे पूरी तरह से प्रतिबंधित - independece day bhopal

भोपाल में इस बार स्वतंत्रता दिवस को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए कम ही लोग कार्यक्रम में भाग ले पाएंगे. वहीं राजधानी के कई इलाकों की सड़कों को कुछ समय के लिए सील भी किया जाएगा.

special arrangements on independence day
स्वतंत्रती दिवस तो लेकर खास इंतजाम

By

Published : Aug 14, 2020, 1:20 AM IST

भोपाल।स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर सरकार की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. राजधानी के लाल परेड मैदान पर मुख्य आयोजन संपन्न होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा झंडा वंदन किया जाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार लोगों की उपस्थिति भी काफी कम रहेगी. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, और किसी भी ऐसे व्यक्ति को स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जिसे शासन के द्वारा अनुमति पास नहीं दिया गया हो.

भोपाल ट्रैफिक पुलिस के द्वारा भी कई मार्गों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. 15 अगस्त के मौके पर शहर के कई रास्ते आम ट्रैफिक के लिए बंद रहेंगे, इसके अलावा इस दिन बाहरी वाहनों को भी शहर की सीमाओं में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 15 अगस्त पर ट्रैफिक पुलिस के 500 से ज्यादा जवानों के द्वारा व्यवस्था संभाली जाएगी. भोपाल ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 15 अगस्त के यातायात व्यवस्था को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. जिसके तहत लोग किन रास्तों से वाहन ले जा सकते हैं और किन रास्तों पर प्रतिबंध लगाया गया है यह बताया गया है ताकि लोगों को किसी प्रकार से असुविधा का सामना ना करना पड़े .

शहर में भारी वाहनों का प्रवेश 6 बजे से बंद रहेगा. अनुमति प्राप्त भारी वाहन एवं अन्य भारी वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे तक शहर में लालपरेड ग्राउण्ड के आसपास वाले मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा आवश्यकतानुसार राजधानी के रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होते हुये भारत टॉकीज की ओर जाएंगे. इसी प्रकार लिलि टॉकीज से रोशनपुरा टीटी नगर की ओर जाने वाले वाहन पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा से होते हुए रोशनपुरा, टीटी नगर की ओर जा सकेंगे जिन्सी चौराहे से शब्बन चौराहे की ओर चर्च रोड पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. एमपी नगर तिराहे से लाल परेड मैदान की ओर आने वाला यातायात भी प्रतिबंधित रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details