भोपाल। मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग (OBC) को 27 फीसदी आरक्षण (27% reservation) दिए जाने का श्रेय लेने की बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) में होड़ शुरू हो गई है. आगामी उपचुनावों (By-Election) को देखते हुए दोनों ही पार्टियां ओबीसी वर्ग को लुभाने में जुटी है. इसके तहत अब प्रदेश में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण (27% reservation for OBC) दिए जाने और किसान कर्ज माफी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) का आभार जताने के लिए कांग्रेस ने आभार यात्रा (Aabhar Yatra) शुरू की है. कमलनाथ ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह यात्रा पहले चरण में 15 जिलों से होकर गुजरेगी.
कमलनाथ ने साधा शिवराज पर निशाना
आभार यात्रा (Aabhar Yatra) को हरी झंडी दिखाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर निशाना साधते हुए कहा कि "वे कहते हैं कि मैं किसान का बेटा हूं, लेकिन आज कृषि क्षेत्र का क्या है, यह पूरा प्रदेश जानता है. वे कहते हैं मैं आपका मामा हूं, आज महिलाओं पर अत्याचार में मध्य प्रदेश नंबर एक पर है. शिवराज कहते हैं कि मैं ओबीसी वर्ग का रक्षक हूं और आज क्या स्थिति है. इन्होंने अब पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण (27% reservation for OBC) का लाभ दिया है, जब हमारी सरकार प्रदेश में आई तो हमने इसे लागू किया और अब बीजेपी इसका झूठा श्रेय लेना चाहती है. अब जनता खुद फैसला करेगी."
"मुंह चलाने से नहीं चलता काम"
शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) पर निशाना साधते हुए कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि "यह मुंह चलाने से काम नहीं चलता. यह दिल की बात है. हमारी नीयत, भावना थी और इसी के अनुरूप हमने पिछड़े वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण (27% reservation for OBC) को लागू किया है. बीजेपी सिर्फ इसका झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रही है."
जावेद अख्तर के बाद दिग्विजय भी बोले- तालिबान और आरएसएस एक जैसे