मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

OBC आरक्षण पर श्रेय लेने की होड़, कांग्रेस ने शुरू की आभार यात्रा, बीजेपी ने साधा निशाना - etv bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण (27% reservation for OBC) देने के आदेश मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने जारी कर दिए हैं, इस बीच इसका श्रेय लेने की राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने यह फैसला लिया था, जबकि बीजेपी का कहना है कि उनकी सरकार ने इसे लागू किया है.

OBC आरक्षण पर श्रेय लेने की होड़, कांग्रेस ने शुरू की आभार यात्रा
OBC आरक्षण पर श्रेय लेने की होड़, कांग्रेस ने शुरू की आभार यात्रा

By

Published : Sep 10, 2021, 4:14 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग (OBC) को 27 फीसदी आरक्षण (27% reservation) दिए जाने का श्रेय लेने की बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) में होड़ शुरू हो गई है. आगामी उपचुनावों (By-Election) को देखते हुए दोनों ही पार्टियां ओबीसी वर्ग को लुभाने में जुटी है. इसके तहत अब प्रदेश में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण (27% reservation for OBC) दिए जाने और किसान कर्ज माफी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) का आभार जताने के लिए कांग्रेस ने आभार यात्रा (Aabhar Yatra) शुरू की है. कमलनाथ ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह यात्रा पहले चरण में 15 जिलों से होकर गुजरेगी.

OBC आरक्षण पर श्रेय लेने की होड़, कांग्रेस ने शुरू की आभार यात्रा

कमलनाथ ने साधा शिवराज पर निशाना

आभार यात्रा (Aabhar Yatra) को हरी झंडी दिखाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर निशाना साधते हुए कहा कि "वे कहते हैं कि मैं किसान का बेटा हूं, लेकिन आज कृषि क्षेत्र का क्या है, यह पूरा प्रदेश जानता है. वे कहते हैं मैं आपका मामा हूं, आज महिलाओं पर अत्याचार में मध्य प्रदेश नंबर एक पर है. शिवराज कहते हैं कि मैं ओबीसी वर्ग का रक्षक हूं और आज क्या स्थिति है. इन्होंने अब पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण (27% reservation for OBC) का लाभ दिया है, जब हमारी सरकार प्रदेश में आई तो हमने इसे लागू किया और अब बीजेपी इसका झूठा श्रेय लेना चाहती है. अब जनता खुद फैसला करेगी."

"मुंह चलाने से नहीं चलता काम"

शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) पर निशाना साधते हुए कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि "यह मुंह चलाने से काम नहीं चलता. यह दिल की बात है. हमारी नीयत, भावना थी और इसी के अनुरूप हमने पिछड़े वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण (27% reservation for OBC) को लागू किया है. बीजेपी सिर्फ इसका झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रही है."
जावेद अख्तर के बाद दिग्विजय भी बोले- तालिबान और आरएसएस एक जैसे

पहले चरण में 15 जिलों से निकलने यात्रा

मध्य प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष राजमणि पटेल ने बताया कि आभार यात्रा (Aabhar Yatra) का पहला चरण 18 सितंबर तक चलेगा. पहले चरण में यात्रा सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर और विदिशा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेगी.

भारी बारिश के बीच खुली जीप में गणेश प्रतिमा लेकर सीएम हाउस पहुंचे शिवराज, देखिए वीडियो

"जिसके आभार के लिए यात्रा निकाली, वही हरी झंडी दिखा रहा"

उधर कांग्रेस की आभार यात्रा को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाते हुए कहा है कि बड़ा अजीब है कि जिसके लिए आभार यात्रा निकाली जा रही है, वही यात्रा को हरी झंडी भी दिखा रहा है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि कांग्रेस ओबीसी के नाम पर सियासत कर रही है. 15 महीने की सरकार में कांग्रेस ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने प्रदेश में सिर्फ ट्रांसफर उद्योग चलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details