मध्य प्रदेश के 9 जिलों में शीतलहर का असर, ग्वालियर चंबल में गिरा पारा
मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में ठंड का अधिक असर देखने को मिल रहा है. यहां के करीब 9 जिलें शीतलहर से प्रभावित है. वहीं भोपाल का तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक कम रहा.
मौसम विभाग
By
Published : Jan 15, 2021, 12:45 PM IST
भोपाल। उत्तर भारत से ठंडी सर्द हवाओं के चलते प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. लगातार तापमान में गिरावट के साथ ही पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अभी और गिरावट देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग ने दी जानकारी
पूर्वी प्रदेश क्षेत्र में ठंड का असर
मौसम वैज्ञानिक एच एस पांडे का कहना है कि मौसम साफ हो चुका है. अब अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से पश्चिमी विक्षोभ नहीं आ रही है. उत्तर भारत से सर्द हवाओं के चलते मौसम में ठंडक घुल गई है. पश्चिमी प्रदेश की अपेक्षा पूर्वी प्रदेश क्षेत्र में ठंड का अधिक असर देखने को मिल रहा है. यहां के करीब 9 जिलों में शीतलहर से प्रभावित है.
9 जिलों में शीतलहर का असर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में ठंडी का सबसे अधिक असर देखने को मिला है. जिसमें दतिया,छतरपुर,ग्वालियर, नौगांव ,उमरिया जबलपुर ,सिवनी और शिवपुरी में सबसे अधिक शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सबसे कम तापमान उमरिया में 2.9 डिग्री दर्ज किया गया है. कोल्ड वेब का असर सबसे अधिक ग्वालियर चंबल संभाग में रहा है. भोपाल का तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक कम रहा और 8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में पश्चिमी मध्य प्रदेश में ठंड से राहत देखने को मिलेगी.