मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम ने की समीक्षा, MP में रिकवरी रेट बढ़ा, मृत्यु दर में गिरावट

प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की, जहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ रहा है और मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की जा रही है.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan takes review meeting regarding corona infection
कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक ली

By

Published : Aug 26, 2020, 7:15 AM IST

भोपाल। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्तमान स्थिति और व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस,अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे.

समीक्षा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के इलाज की अच्छी व्यवस्था होने के कारण कोरोना रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रहा है, वहीं मृत्यु दर में गिरावट आ रही है. प्रदेश का कोरोना रिकवरी रेट 75.8 प्रतिशत हो गया है और मृत्यु दर घटकर 2.29 प्रतिशत हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था शासकीय एवं अनुबंधित निजी चिकित्सालय में की गई है.

वहीं प्रदेश के जिलों में पिछले 7 दिनों में औसत दैनिक प्रकरणों की समीक्षा में पाया गया कि इस अवधि में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले इंदौर में 212 आए हैं. वहीं भोपाल में 138, ग्वालियर में 122, जबलपुर में 109, मुरैना में 14, उज्जैन में 20, खरगौन में 25, नीमच में 24, बड़वानी में 10 और सागर में 16 प्रतिदिन औसत प्रकरण हैं. जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश में भोपाल का रिकवरी रेट 81 प्रतिशत है. इंदौर का 69 प्रतिशत और ग्वालियर में 75 प्रतिशत रिकवरी रेट है, मुरैना का रिकवरी रेट 94 प्रतिशत है.

प्रदेश की कोरोना मृत्यु दर निरंतर कम हो रही है, गत पखवाड़े में प्रदेश की मृत्यु दर 1.3 प्रतिशत रह गई है. ग्वालियर जिले की मृत्यु दर 0.9 प्रतिशत है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जल्द पहचान एवं सर्वोत्तम इलाज के माध्यम से कोरोना मृत्यु दर को न्यूनतम किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details