भोपाल। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्तमान स्थिति और व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस,अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे.
समीक्षा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के इलाज की अच्छी व्यवस्था होने के कारण कोरोना रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रहा है, वहीं मृत्यु दर में गिरावट आ रही है. प्रदेश का कोरोना रिकवरी रेट 75.8 प्रतिशत हो गया है और मृत्यु दर घटकर 2.29 प्रतिशत हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था शासकीय एवं अनुबंधित निजी चिकित्सालय में की गई है.