मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से फाइट के लिए लग सकता है नाइट कर्फ्यूः CM - CM Shivraj'

महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश में भी कोरोना को लेकर सीएम ने अलर्ट जारी कर दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर कोरोना का प्रसार हुआ तो मध्य प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा.

shivraj appeal to people
सीएम की जनता से अपील

By

Published : Feb 25, 2021, 9:26 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 10:08 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता के नाम संदेश दिया है. सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के लोग महाराष्ट्र जाने से बचें. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गाइड लाइन का पालन करें. सीएम ने कहा कि वो मध्यप्रदेश में लॉकडाउन नहीं चाहते हैं. क्योंकि लॉकडाउन से लोगों को भारी नुकसान होता है. ऐसे में लोग खुद को इस खतरे से बचाएं.

एमपी में नाइट कर्फ्यू
  • एमपी में लगेगा नाइट कर्फ्यू !

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता के नाम संदेश देते हुए कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े तो नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. सीएम ने कहा कि कल की तारीख में 378 पॉजिटिव केस आए थे. ऐसे ही मामले बढ़ते रहे तो स्थिति नियंत्रित करने के लिए नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया जा सकता है. सीएम ने कहा कि ऐसे दौर में सभी लोगों को सावधान रहने की जरुरत है. क्योंकि जरा सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है.

महाराष्ट्र जाने से बचें एमपी के लोग
  • महाराष्ट्र जाने से बचें-सीएम

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में सीएम ने मध्य प्रदेश की जनता से अपील की है. कि वो महाराष्ट्र जाने से बचें. ताकि वो कोरोना की चपेट में न आएं. सीएम ने फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. सीएम ने कहा कि खतरे की घंटी बज चुकी है. ऐसे में लापरवाही न करें.

  • स्थानीय कार्यक्रमों पर लगी रोक

सीएम ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि प्रदेश में मेले या किसी भी बड़े आयोजनों को नहीं किया जाएगा. कोरोना के प्रसार को देखते हुए ये फैसला लिया है. अगर कोई ऐसा करता दिखा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरुर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

Last Updated : Feb 25, 2021, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details