मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लता मंगेशकर को जन्मदिन की CM शिवराज ने दीं शुभकामनाएं, भगत सिंह को भी किया याद - शहीद भगत सिंह

आज भारत रत्न लता मंगेशकर का जन्मदिन और शहीद भगत सिंह की जयंती है. CM शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लता दीदी को बधाई दी है और शहीद भगत सिंह को सलाम किया है.

Shivraj singh
CM शिवराज ने किया ट्वीट

By

Published : Sep 28, 2020, 10:14 AM IST

भोपाल।आज मशहूर गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 91वां जन्मदिन है. भारत रत्न लता मंगेशकर के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

CM शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सुर साम्राज्ञी, दिव्य सुरों से सम्पन्न, आदरणीय लता मंगेशकर दीदी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई! अपनी मधुर आवाज से गीतों को अलौकिक बनाकर आपने जो हमें अपना स्नेह व आशीर्वाद दिया है, वह अमूल्य है. ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ रखें, दीर्घायु प्रदान करें, यही प्रार्थना !

शहीद भगत सिंह को किया सलाम

आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जन्मदिवस के साथ-साथ शहीद भगत सिंह की जयंती भी है. ऐसे में CM शिवराज ने ट्वीट करते हुए शहीद भगत सिंह को सलाम किया है. CM शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस कदर वाकिफ है मेरी कलम, मेरे जज्बातों से कि अगर मैं इश्क लिखना भी चाहूं तो इंकलाब लिख जाता है-भगत सिंह. मां भारती के वीर सपूत, शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जयंती पर कोटिश: नमन ! आपका ओजस्वी जीवन भारत की युवा पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा और उत्थान के लिए सर्वदा प्रेरित करता रहेगा.

ये भी पढ़ें-बर्थडे स्पेशल : इन पुरस्कारों से लता जी को किया गया है सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details