भोपाल।डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने ट्वीट किया है कि 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे' का नारा देने और देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि.' 'आपके प्रखर विचार राष्ट्र उत्थान के लिए सदैव देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों के भारत के निर्माण की ओर बढ़ते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा-370 हटाकर देश को दो प्रधान, दो निशान के अभिशाप से मुक्त कर दिया है.
शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है कि देश के सच्चे सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों के भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देशप्रेमी सतत प्रयत्नशील हैं. लक्ष्य प्राप्ति तक हम सब अविराम कर्म करते रहेंगे.
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने के खिलाफ