भोपाल। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिये एक लाख 70 हजार करोड़ रूपये के विशेष पैकेज का ऐलान किया है. इसके जरिये सरकार अलग-अलग तरीकों से आम लोगों को मदद पहुंचाएगी. भारत सरकार की ओर से देश की करीब 20.5 करोड़ महिलाओं के खातों में अगले तीन माह तक 500 रूपये प्रतिमाह की दर से यह राशि पहुंचाई जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस विशेष राहत पैकेज के लिये आभार व्यक्त करते हुए निर्णय का स्वागत किया है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में देश के 8 करोड़ बीपीएल परिवारों को अगले तीन महीने तक मुफ्त में गैस सिलेंडर की व्यवस्था की जाएगी. उज्जवला योजना में 8.5 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन दिये गये थे. मुख्यमंत्री ने बताया कि अनाज की व्यवस्था के लिये प्रधानमंत्री अन्न योजना के अंतर्गत 5 किलो अतिरिक्त गेहूं और चावल अगले 3 महीने तक दिया जाएगा. इसके साथ ही एक किलो दाल भी दी जाएगी. यह अनाज मुफ्त प्रदाय किया जाएगा जिसका लाभ 80 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा.