मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के वित्तीय पैकेज पर सीएम ने किया आभार व्यक्त, कहा- जरुरतमंदों को मिलेगा लाभ - भोपाल न्यूज

कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिये केंद्र सरकार ने एक लाख 70 हजार करोड़ रूपये के विशेष पैकेज का ऐलान किया है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.

Shivraj thanked
शिवराज ने किया आभार व्यक्त

By

Published : Mar 27, 2020, 8:46 AM IST

Updated : Mar 27, 2020, 8:58 AM IST

भोपाल। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिये एक लाख 70 हजार करोड़ रूपये के विशेष पैकेज का ऐलान किया है. इसके जरिये सरकार अलग-अलग तरीकों से आम लोगों को मदद पहुंचाएगी. भारत सरकार की ओर से देश की करीब 20.5 करोड़ महिलाओं के खातों में अगले तीन माह तक 500 रूपये प्रतिमाह की दर से यह राशि पहुंचाई जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस विशेष राहत पैकेज के लिये आभार व्यक्त करते हुए निर्णय का स्वागत किया है.

शिवराज ने किया आभार व्यक्त

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में देश के 8 करोड़ बीपीएल परिवारों को अगले तीन महीने तक मुफ्त में गैस सिलेंडर की व्यवस्था की जाएगी. उज्जवला योजना में 8.5 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन दिये गये थे. मुख्यमंत्री ने बताया कि अनाज की व्यवस्था के लिये प्रधानमंत्री अन्न योजना के अंतर्गत 5 किलो अतिरिक्त गेहूं और चावल अगले 3 महीने तक दिया जाएगा. इसके साथ ही एक किलो दाल भी दी जाएगी. यह अनाज मुफ्त प्रदाय किया जाएगा जिसका लाभ 80 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा.

शिवराज सिंह ने बताया कि देश के 63 लाख स्व-सहायता समूहों जिनसे 7 करोड़ परिवार जुड़े हैं, उन्हें 10 लाख के स्थान पर 20 लाख रूपये का लोन बिना गारंटी के प्रदान किया जाएगा. संगठित क्षेत्र के वे संस्थान जिनमें 100 से कम कर्मचारी हैं जिनकी आय 15 हजार रूपये से कम है उनके लिये सरकार पीएफ की कुल राशि जो करीब 24 प्रतिशत राशि 3 माह तक स्वयं प्रदान करेगी.

पीएफ स्कीम रेग्युलेशन में बदलाव कर 75 फीसदी जमा रकम और 3 महीने का वेतन निकालने की सुविधा दी जाएगी. निर्माण क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों के लिये सरकार अलग से फण्ड जारी कर रही है. राज्य सरकारों को निर्देश दिये गये हैं कि बिल्डिंग और कन्स्ट्रक्शन वेलफेयर के अंतर्गत उपलब्ध 31 हजार करोड़ रूपये के फण्ड का इस्तेमाल गरीबों के कल्याण के लिये किया जाए. इसका फायदा साढ़े तीन करोड़ मजदूरों को मिलेगा. राज्य सरकारें उनके पास उपलब्ध डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड का उपयोग स्वास्थ्य, जांच और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिये कर सकेंगी.

Last Updated : Mar 27, 2020, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details