भोपाल (PTI)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने कोरोना वायरस से ज्यादा राज्य को नुकसान पहुंचाया है. इससे पहले दिग्विजय सिंह कहा था कि वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और उसके वैचारिक संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के लिए कोरोनो वायरस हैं. सीएम ने दिग्विजय सिंह के कोरोना वायरस वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि "उन्होंने ने एकदम सही तुलना की है. सिंह और नाथ दोनों ने कोरोनो वायरस की तुलना में राज्य को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है. मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने तुलना के लिए कोई अन्य वायरस नहीं पाया और इसके लिए केवल कोरोना वायरस पाया”
कोरोना वायरस से तुलना:इंदौर में बीजेपी कार्यालय में पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया को पार्टी में वापस शामिल किया गया. दमोह विधानसभा उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने पर पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेदों के बाद सिद्धार्थ मलैया ने बीजेपी छोड़ दिया था. इस मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वायरस के खिलाफ एक नहीं, बल्कि दो टीके विकसित किए गए हैं. वरना नाथ ने प्रदेश की जनता को कोरोना के रहमोकरम पर छोड़ दिया था. आज, COVID-19 पूरी तरह से नियंत्रण में है, लेकिन COVID-19 से अधिक, सिंह और नाथ दोनों ने राज्य और उसके लोगों को नुकसान पहुंचाया है. राज्य पूरी तरह से बर्बाद हो गया था. न सड़कें थीं, न बिजली और न पानी. यहां तक कि राज्य की विकास दर भी नकारात्मक रही. बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का बोलबाला था. अपनी सरकार के एक वर्ष से अधिक समय के दौरान, नाथ ने राज्य को नष्ट और क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन यह अच्छा था कि भाजपा सत्ता में वापस आई और राज्य को ऐतिहासिक तरीके से विकसित करने का प्रयास किया.