भोपाल।इंडिया एलायंस की मध्य प्रदेश में होने वाली बैठक कैंसिल होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है. सीएम ने कहा कि जनता का आक्रोश देखकर इंडी की रैली कैंसिल कर दी. वहीं सीएम ने प्रदेश में हो रही बारिश को लेकर भगवान महाकाल को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पर्याप्त बारिश हुई. बांध लबालब भर गए, उनसे पानी छोड़ा जा रहा है. ताल तलैया भर गए हैं. बिजली का उत्पादन भी ठीक हो रहा है. यह बहुत सुखद स्थिति है.
बारिश से जो नुकसान हुआ, सर्वे कराके दी जाएगी राशि: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि "कहीं-कहीं अतिवर्षा के कारण कुछ असुविधा हुई है. उज्जैन में तीन लोग फंसे हुए थे, तो हमने उनको हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करवाने का भी काम किया है. रात को 1 बजे मैंने बैठक की थी, रात भर जानकारी लेता रहा. उस बैठक में मैंने पूरी समीक्षा की कि खरगोन, रीवा, बड़वानी, धार और कई जगह जल भराव की स्थिति थी, लेकिन स्थिति अब सुधर रही है. बांधों से जो पानी डिस्चार्ज किया जा रहा था. उसकी मात्रा कम हो गई है और मौसम भी खुल रहा है. बरसात का फायदा बहुत हुआ है. थोड़ी सी असुविधा भी हुई है, इसके लिए प्रदेशवासी चिंता ना करें. जहां भी नुकसान हुआ है. सर्वे करके पूरी राशि दी जाएगी. उनकी जिंदगी पटरी पर आए कोई तकलीफ ना हो.