भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ आवश्यक की. इस बैठक में कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश की स्थिति और प्रशासन के द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा की.बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान सहित सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि, प्रदेश में कोरोना से संक्रमित प्रत्येक मरीज को बचाने के हर संभव प्रयास किये जाएं. लोगों की जान बचाने की रणनीति पर गहनता से कार्य करें. प्रदेश के सभी संक्रमित क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इसका कड़ाई से पालन हो, जिससे कोरोना संक्रमण अन्य क्षेत्रों में नहीं फैले. इस कार्य में विशेष सतर्कता बरती जाए. प्रदेश में किसी भी स्थान पर कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, सबके लिए खाद्यान्न एवं भोजन की व्यवस्था हो.
समाज का सहयोग लें
सीएम ने निर्देश दिए कि, कोरोना संबंधी राहत कार्यों में समाजसेवी संगठनों, जन-प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं आदि सभी का सहयोग लिया जाए. ये सभी प्रशासन के कार्य में सहयोग करेंगे. सभी मिलकर प्रदेश में कोरोना को हराने में ऐसा कार्य करें, जिससे मध्यप्रदेश का मॉडल पूरे भारत में प्रभावी हो.
टीम थके नहीं, उसे आराम भी दें
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि, शासकीय अमला थके नहीं, उन्हें आराम देने की व्यवस्था भी की जाए. साथ ही, दूसरी टीम को कार्य में लगाया जाए. बारी- बारी से काम में शासकीय अमले को लगाया जाए. अफवाह फैलाने वालों पर सीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है. सोशल मीडिया आदि पर अफवाह फैलाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए.