मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन पर सीएम शिवराज सिंह ने किया ट्वीट, शोक व्यक्त करते हुए कही ये बात - क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान की 73 साल की उम्र में निधन हो गया. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का कोविड-19 संबंधित दिक्कतों के चलते रविवार को निधन हो गया. उनके भाई पुष्पेंद्र चौहान ने ये जानकारी दी. सीएम शिवराज सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है.

Tweet of CM Shivraj Singh
सीएम शिवराज सिंह का ट्वीट

By

Published : Aug 17, 2020, 2:30 AM IST

भोपाल। भारत के सलामी बल्लेबाजचेतन सिंह चौहान के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दुख व्यक्त किया है, और ट्वीट करते हुए कहा है कि 'पूर्व क्रिकेटर, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध और दु:खी हूं, ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे, और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं, विनम्र श्रद्धांजलि.'

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान की 73 साल की उम्र में निधन हुआ. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का कोविड-19 संबंधित दिक्कतों के चलते रविवार को निधन हो गया. उनके भाई पुष्पेंद्र चौहान ने ये जानकारी दी.

बता दें कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का रविवार को 73 साल की उम्र में निधन हो गया. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चेतन चौहान की हालत कुछ समय से काफी गंभीर चल रही थी, वो पिछले महीने 12 जुलाई को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे. डॉक्टरों के मुताबिक उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, वो गुरुग्राम के अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details