भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के तेंदूपत्ता संग्राहकों से चर्चा की है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि, मध्यप्रदेश सरकार आदिवासी भाई- बहनों के कल्याण के लिए निरंतर काम का रही है. एक ओर जहां तेंदूपत्ता संग्रहण, लघु वनोपज संग्रहण के माध्यम से उन्हें वनोपजों का अच्छा लाभ दिलाया जा रहा है. वहीं उचित मूल्य राशन, संबल योजना के माध्यम से उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी हितग्राहियों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार ने महुआ सहित 14 वनोपजों के समर्थन मूल्य में वृद्धि की है. जिससे आदिवासियों को इनका बेहतर मूल्य मिला है. सरकार ने इस बार महुआ का मूल्य 35 रुपये प्रतिकिलो तय किया, जिससे इसका बाजार मूल्य 45 रुपये किलो तक बढ़ गया है.