मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार को सीएम ने दी बधाई, गोवा क्रांति के शहीदों, रानी लक्ष्मीबाई को किया याद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रानी लक्ष्मी बाई को उनके बलिदान दिवस पर याद करते हुए बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया है, साथ ही उन्होंने गोवा क्रांति के नायकों को याद किया है, जबकि एमपी की बेटी पूजा वस्त्रकार को भारतीय महिला क्रिकेट टेस्ट टीम में स्थान मिलने पर बधाई दी है.

shivraj singh chauhan
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jun 18, 2021, 12:49 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर गोवा क्रांति दिवस पर उन शहीदों को याद किया, जिन्होंने गोवा की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था, सीएम ने लिखा- 1946 में आज के ही दिन गोवा ने अपनी स्वतंत्रता का बिगुल फूंक दिया था और अंतत: लंबे संघर्ष के बाद 1961 में पुर्तगालियों से मुक्त होने में सफल हुआ. इस मुक्ति आंदोलन की अगुवाई करने वाले डॉ. राम मनोहर लोहिया और इसके लिए शहीद हुए नायकों के चरणों में श्रद्धांजलि! #GoaRevolutionDay

वहीं उन्होंने इसके पहले दो और ट्वीट किये थे, जिसमें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को याद करते हुए लिखा है- मातृभूमि के गौरव और स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्राणों को न्योछावर कर देने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सदैव भारत की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगी. चरणों में बारंबार प्रणाम!

अगले ट्वीट में उन्होंने सुभद्रा कुमारी चौहान की लिखी कविता (बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी) को शेयर करते हुए रानी लक्ष्मीबाई (Sacrifice Day of Rani Laxmibai) को याद किया.

वहीं एक और ट्वीट में उन्होंने ऑलराउंडर महिला क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार (Pooja Vastrkar) को भारतीय महिला क्रिकेट टेस्ट टीम (Indian Woman Cricket Team) में अवसर मिलने पर बधाई दी है! उन्होंने लिखा एमपी को अपनी बेटी पर गर्व है, आप और पूरी टीम इंग्लैण्ड के विरुद्ध शानदार खेल का प्रदर्शन करें और विजयी होकर लौटें, हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details