मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना के गुनहगारों पर सीएम शिवराज का एक्शन; अधिकारियों की ली मीटिंग, कहा- जिसमें दम हो वह फील्ड में रहें

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग बुलाई. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि फील्ड में ऐसे अफसर ही चाहिए, जो काम करके दिखा सकें

cm shivraj singh chouhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : May 15, 2022, 11:54 AM IST

भोपाल।गुना घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह साफ कर लें, जिसमें दम हो वही अफसर फील्ड में रहें. फील्ड में ऐसे अफसर ही चाहिए, जो काम करके दिखा सकें. सीएम ने निर्देश दिए तस्करी, शिकारी, गौकशी करने से लेकर अवैध शराब का धंधा करने वालों तक को पूरी तरह से मिटा दें. (cm shivraj meeting on law and order)

कानून व्यवस्था पहली प्राथमिकताःसीएम ने कानून व्यवस्था को लेकर सुबह एक बार फिर कलेक्टर-कमिश्नर से लेकर पुलिस अधिकारियों तक की बैठक बुलाई है. सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता है. पुलिस का काम है कि सभी लोगों के लिए शांति से जीने की व्यवस्था करें. शिकार करने वाले, अवैध शराब का धंधा करने वाले और माफियाओं को पूरी तरह से मिटा दें. (cm shivraj on guna encounter)

गुना घटना को लेकर सीएम बेचैनः सीएम ने कहा कि गुना की घटना से मैं बहुत बेचैन हूं. मेरा संकल्प है कि किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा. सीएम ने कहा कि कार्रवाई में तेजी चाहिए. एक्शन में देरी नहीं चाहिए. इसी के चलते गत दिवस ग्वालियर आईजी को हटाया गया. कई बार देखा गया कि वे समय पर स्पाॅट पर नहीं पहुंच रहे हैं. मैं बिलकुल बर्दाश्त नहीं करूंगा. पहुंचने में इतनी देर क्यों की. मुझे हर हाल में अपराधों पर पूरी तरह से नियंत्रण चाहिए. ऐसे अपराध होने ही नहीं चाहिए. (gwalior ig)

गुना मुठभेड़ः चौथा आरोपी भी एनकाउंटर में ढेर, बाकी की तलाश जारी, शिकारियों से शहादत का बदला ले रही एमपी पुलिस

गौरतलब है कि गुना में शिकारियों से मुटभेढ़ के दौरान हुई फायरिंग में पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए थे. घटना को लेकर विपक्ष दल कांग्रेस ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए हैं. उधर, घटना के बाद राज्य सरकार ने आईजी ग्वालियर को बदल दिया है. उनके स्थान पर डी श्रीनिवास वर्मा को ग्वालियर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details