भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहरिया, बैगा तथा भारिया जनजातियों के आहार भत्ते की राशि के अंतरण कार्यक्रम में हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में लोगों से जानकारी ली.
सरकारी योजनाओं का हाल जानने सीएम ने किया वर्चुअल संवाद - सीएम शिवराज सिंह चौैहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के लोगों से बातचीत की. साथ ही उनसे प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं के लाभ के बारे में भी जानकारी ली.
सीएम ने मुख्यमंत्री आहार अनुदान योजना के अंतर्गत जनवरी 2021 के लिए 2,19,258 बैगा, भारिया एवं सहरिया परिवारों की महिला मुखिया के खाते में कुल 2192.58 लाख रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किये. इस मौके पर सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश के खजाने पर गरीबों, कमजोरों और असमर्थों का सबसे पहला हक है. हम लगातार गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं. इनके बच्चों की पढ़ाई, लिखाई और भाई-बहनों के इलाज के लिए दवाई के इंतजाम में भी लगे हैं.
सीएम ने कहा कि अभी हमने 2 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनवाने का काम किया है. इससे हमारे गरीब भाई-बहन को 5 लाख रुपये तक निजी अस्पतालों में भी इलाज की सुविधा मिलती है. इसमें 50 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 50% राशि राज्य सरकार देती है.