मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने जनोन्मुखी योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका पर राज्य प्रमुखों से की चर्चा

प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनोन्मुखी योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका पर समीक्षा करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैंकों के राज्य प्रमुखों से चर्चा की.

Chief Minister discussed with state heads of banks
मुख्यमंत्री ने की बैंकों के राज्य प्रमुखों से चर्चा

By

Published : Sep 6, 2020, 6:41 PM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है, उन योजनाओं और उनके क्रियान्वयन को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैंकों के राज्य प्रमुखों से चर्चा की. समीक्षा बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई जनोन्मुखी योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका पर समीक्षा करते हुए सीएम ने कहां कि, बैंक अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सजग और सक्रिय रहे.

इस समीक्षा के दौरान किसान कल्याण और कृषि विकास राज्यमंत्री गिर्रराज दंडोतिया, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, कृषि उत्पादन आयुक्त के.के. सिंह, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव वित्त मनोज गोविल, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक एस.डी. माहूरकर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बैंक अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सजग और सक्रिय रहे. कोरोना काल से उपजी परिस्थितियों के कारण पथ विक्रेता से लेकर उद्यमियों तक के जीवन को पटरी पर लाना सब का दायित्व है. इसमें बैंक अपनी भूमिका पूरी जिम्मेदारी और जवाबदेही से निभाएं. स्ट्रीट वेंडर, किसानों, दुग्ध उत्पादकों, मछुआरों, स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण के लिये संचालित योजनाओं में बैंकों का रूख हितग्राहियों के लिये सहयोगात्मक हो यही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

इस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा कि जिन बैंकों का रवैया सहयोगात्मक नहीं होगा, उन्हें राज्य शासन की ओर से देय सहयोग पर भी पुनर्विचार किया जाएगा. इसके साथ ही उनके परफॉर्मेंस के संबंध में केन्द्रीय वित्त मंत्री तथा संबंधित बैंक के चेयरमैन को अवगत कराया जाएगा.

वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना (शहरी), मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, पी.एम. किसान योजना के अंतर्गत छूटे हुए किसानों को, डेयरी कृषकों, अन्य दुग्ध उत्पादक कृषकों और मछुआरों को क्रेडिट कार्ड जारी करने तथा स्व-सहायता समूहों के वित्त पोषण की स्थिति की समीक्षा की गई. सीएम ने कहा कि वह इन योजनाओं की प्रगति के लिए निरंतर समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में प्रतिमाह भाग लेंगे.

वीडियो कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना (शहरी) में पोर्टल पर 8 लाख 78 हजार से अधिक पथ विक्रेता पंजीकृत हैं. देश में कुल स्वीकृत प्रकरणों में से 47 प्रतिशत प्रकरण मध्यप्रदेश के हैं और प्रदेश, देश में प्रथम स्थान पर है. मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत 1 लाख 35 हजार प्रकरण बैंकों में प्रेषित किए गए हैं, किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए 3 लाख 10 हजार किसानों के आवेदन बैंकों को प्राप्त हुए हैं.

इसी प्रकार विभिन्न दुग्ध संघों ने बैंकों में 1 लाख 76 हजार सदस्यों के आवेदन के.सी.सी. के लिए प्रस्तुत किए हैं. स्व-सहायता समूहों को 1300 करोड़ रूपए ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से अभी तक 1 हजार 70 करोड़ के प्रकरण बैंक शाखाओं को प्रेषित किए गए हैं.

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत बैंकों को दिए गए लक्ष्य का कम से कम 10 प्रतिशत अगले तीन दिन में प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाए. निजी बैंकों को इन योजनाओं में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं, मुख्यमंत्री ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया और सहकारी बैंकों को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details