भोपाल। मध्यप्रदेश के तीरंदाजों ने उत्तराखंड के देहरादून में चल रही 41वीं जूनियर नेशनल तीरंदाजी चैम्पियनशिप में दो पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है. यह कामयाबी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इन तीरंदाजों के उपकरण रेलगाड़ी में यात्रा करते वक्त अग्निकांड में स्वाहा हो गए थे. देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई थी, जिसमें राज्य की तीरंदाजी टीम भी यात्रा कर रही थी. इस अग्निकांड में टीम के साजो सामान और उपकरण जल गए थे. बाद में इस टीम ने नए उपकरण खरीदे और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, इसमें सोनिया ठाकुर ने रजत और अमित कुमार ने कांस्य पदक जीता है.
तीरंदाजों के किट जले, नए किट से पदक पर लगाया निशाना, CM ने दी बधाई - शताब्दी ट्रेन में लगी आग
राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में एमपी के तीरंदाजों ने उन परिस्थितियों में भी मेडल पर निशाना लगा दिया, जब आयोजन से ठीक पहले देहरादून जाते हुए ट्रेन में लगी आग में उनके किट जल गए थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और देहरादून पहुंचकर नया किट खरीदकर मेडल पर निशाना लगा दिया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पदक जीतने वालों केा बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप में शामिल होने जाते वक्त हरिद्वार के समीप भीषण रेल हादसे में साजो-सामान और तीरकमान गंवाने वाले मध्यप्रदेश के दोनों तीरंदाजों ने अपना हौसला बनाए रखा और तीरंदाजी के नए उपकरणों से भी राष्ट्रीय तीरंदाजी स्पर्धा में एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है. विषम परिस्थितियों के बावजूद भी खिलाड़ियों द्वारा सफलता प्राप्त करना न केवल मध्यप्रदेश के लिए, बल्कि मेरे लिए भी गौरव और प्रसन्नता की बात है.
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी के खिलाड़ी सोनिया ठाकुर ने रजत और अमित कुमार ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. देहरादून शताब्दी में यात्रा कर रहे मध्यप्रदेश के तीरंदाजी दल के उपकरण अग्नि दुर्घटना में जलकर खाक हो गए थे, ऐसी विषम परिस्थिति में आपका हौसला अन्य खिलाड़ियों को लिए प्रेरणादायक है.