मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन रहेगा जारी, नए स्वरूप में बढ़ाया जाएगा आगे : मुख्यमंत्री शिवराज - वीडियो कॉन्फ्रेंसिग एमपी सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग करते हुए कोरोना महामारी से निपटने के लिए संदेश दिया. सीएम ने कहा कि लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन नए रूप में इसे आगे बढ़ाया जाएगा. किसानों को इसमें छूट दी जाएगी. और जो भी नया स्वरूप होगा उसकी जानकारी जल्द लोगों को दी जाएगी.

CM Shivraj said that the lockdown will continue, but this time there will be a new look
लॉकडाउन पर सीएम शिवराज का बड़ा बयान

By

Published : Apr 12, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 6:09 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग करते हुए कोरोना महामारी से निपटने के लिए संदेश दिया. सीएम ने कहा कि लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन नए रूप में इसे आगे बढ़ाया जाएगा. किसानों को इसमें छूट दी जाएगी. और लॉकडाउन का जो भी नया स्वरूप होगा उसकी जानकारी जल्द लोगों को दी जाएगी. सूबे के मुखिया ने कहा कि जनता की जिंदगी की कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता है, और मौजूदा हालत में लॉकडाउन हटाना अच्छा नहीं है. प्रदेश की जनता इससे प्रभावित है.

लॉकडाउन पर सीएम शिवराज का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से ग्रस्त लोगों के बेहतर उपचार के लिये चार-स्तरीय योजना बनाई गई है.सीएम ने कहा कि कोरोना जांच का दायरा बढ़ना चहिए, और प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा जांच होनी चहिए. ताकि जल्द से जल्द मरीजों का पता लगाया जा सके. वहीं किसानों के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संकट के समय बिना भीड़भाड़ के, पूरी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फसल के उपार्जन के लिए पूरे प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उपार्जन केंद्र बनाया जाए. सीएम ने प्रदेश के किसानों से अपील की है कि एसएमएस मिलने पर ही किसान अपनी फसल बेचने के लिए उपार्जन केन्द्र पर जाए.

वहीं सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें, सीएम ने कोरोना से लड़ने वाले सभी लोगों से प्रणाम करते हुए कहा कि जनता के सहयोग से जो प्रयास किए जा रहे हैं, उससे इस महामारी से जीतने में मदद मिलेगी. पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि विशेष परिस्थिति में मीडिया ने लोगों को जागरुक किया है. और पत्रकारिता के उच्च मानदंडों का पालन किया है.

Last Updated : Apr 12, 2020, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details