मुंबई/भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में राज्य का योगदान 2026 तक 550 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंच जाएगा. मुख्यमंत्री ने 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की पूरी उम्मीद जताई है. सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश का राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (एसजीडीपी) इस साल 19.67 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और यह तेज गति से निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है.
निवेश के लिए एमपी में अनुकूल समय :सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है. यह तभी हासिल होगा, जब राज्य अपना हिस्सा करेंगे. इसलिए हम 2026 तक देश की अर्थव्यवस्था में 550 बिलियन अमरीकी डालर का योगदान देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने एक रोड मैप बनाया है. इस लक्ष्य को हासिल करने और निवेश आकर्षित करने की योजना पर लगातार काम किया जा रहा है. उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा आयोजित 'मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने निवेशकों के समुदाय से राज्य में निवेश करने का भी आग्रह किया.