मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंचायतों में नारी अदालत बनाकर सुलझाए जाएंगे मामले- सीएम शिवराज - CM Shivraj said in International Women of Day program

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 200 करोड़ रुपए का बैंक कर्ज वितरित किया.

CM Shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Mar 8, 2021, 7:55 PM IST

भोपाल।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 200 करोड़ रुपए का बैंक कर्ज वितरित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं निर्णय लेता हूं कि पंचायतों में नारी अदालत बनाएंगे और छोटे-मोटे मामले समझाने का प्रयास करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्व सहायता समूह को 200 करोड़ रुपए का बैंक कर्ज वितरित किया इस कार्यक्रम में लगभग सैकड़ो महिलाएं शामिल हुई. साथ ही कुछ महिलाओं से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी चर्चा की.

महिला दिवस: दीदी कैफे पहुंचे CM शिवराज, लिया स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद

नारी की बदौलत खुशहाल है मध्य प्रदेश

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नारी वह है, जिनकी बदौलत मध्यप्रदेश खुशहाल है और बहनों के भरोसे आत्म निर्माण मध्यप्रदेश का निर्माण मैं करूंगा. उन्होंने कहा कि नारी वह है जो मकान को घर बना देती है नारी वह है जो समाज को संस्कार विचार और आकार देती है नारी वह है जो अपने दम पर पीढ़ियों का भविष्य समर देती है.

अदालत बनाकर सुलझाए जाएंगे मामले- सीएम शिवराज

जन्म से अंतिम संस्कार तक योजनाएं

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक मां-बहन और बेटियों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई है. उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी पैदा हो तो लाडली लक्ष्मी का लाभ बेटी स्कूल जाए, तो नि:शुल्क किताबें बेटी दूसरे गांव में पढ़ने जाए तो नि:शुल्क साइकिल बेटी के लिए नि:शुल्क स्कूल यूनिफॉर्म 12वीं में फर्स्ट डिवीजन पास हो जाए, तो गांव की बेटी योजना का लाभ बेटी कॉलेज में चली जाए, तो प्रतिभा किरण योजना का लाभ. विवाह हो तो मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अपने पैरों पर खड़ी हो तो महिला स्व:सहायता समूह के माध्यम से उसका सशक्तिकरण और अगर बीटी की दुर्घटना बीमारी अपंगता या मृत्यु की स्थिति में संबल योजना का लाभ दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details