भोपाल। अपने संकल्प के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भी भोपाल के स्मार्ट पार्क में कदम का पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने की दिशा में अपने संकल्प की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया है. पौधारोपण के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं आत्म संतोष के साथ पर्यावरण को बचाने की दिशा में काम कर रहा हूं.
- सीएम की जनता से अपील
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं जनता से अपील करना चाहता हूं, कि पर्यावरण को बचाने की दिशा में सभी पौधारोपण करें और जन्मदिन उसके लिए सबसे अच्छा दिन है. इसके साथ ही कांग्रेस की मतपत्र से चुनाव कराने की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह तो मध्य प्रदेश को मध्ययुगीन युग में ले जाना चाहते हैं. पूरे विश्व में आधुनिकता के साथ चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस तो चुनाव के पहले ही बहाना ढूंढ लेना चाहती है, ताकि चुनाव के बाद जो परिणाम आए उसे ईवीएम पर थोप सके.