भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 1 दिसंबर को दिल्ली के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने करीब एक घंटे तक पीएम मोदी से मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और विकास कार्यों को लेकर चर्चा की. साथ ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज के दिल्ली से लौटने के बाद मध्यप्रदेश में मंत्री मंडल का विस्तार किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का ड्राफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रस्तुत किया. साथ ही प्रदेश में औद्योगिक विकास पर चर्चा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रबी सीजन में यूरिया के आवंटन जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया. साथ ही पिछले 8 माह की उपलब्धियां भी बताई.
इन विषयों पर हुई चर्चा
- कोविड-19 की प्रदेश में वर्तमान स्थिति और टीकाकरण के संबंध में पीएम के सामने अपने सुझाव रखे
- प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडरों ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर की प्रगति के बारे में जानकारी दी
- बिगड़े वनों में सुधार के लिए वन संरक्षण अधिनियम को लेकर पीएम के सामने अपने सुझाव रखे
- मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास के संबंध में प्रधानमंत्री से चर्चा की
- आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश ड्राफ्ट को प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया
- मध्यप्रदेश में नक्सली गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी
- मध्यप्रदेश में प्रमुख योजनाओं के अंतर्गत पिछले 8 माह की प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी प्रधानमंत्री को दी