मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी से मिले शिवराज सिंह, प्रदेश में कोरोना की स्थिति और विकास कार्यों को लेकर की चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर हैं, जहां उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कोविड-19 और प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को तेजी से सक्रिय करने और उपभोक्ता खपत बढ़ाने के प्रयासों पर चर्चा की.

cm-shivraj-of-madhya-pradesh-visits-delhi
सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

By

Published : Dec 1, 2020, 8:24 AM IST

Updated : Dec 1, 2020, 2:35 PM IST

भोपाल।मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 1 दिसंबर को दिल्‍ली के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने करीब एक घंटे तक पीएम मोदी से मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और विकास कार्यों को लेकर चर्चा की. साथ ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज के दिल्ली से लौटने के बाद मध्यप्रदेश में मंत्री मंडल का विस्तार किया जाएगा.

सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का ड्राफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रस्तुत किया. साथ ही प्रदेश में औद्योगिक विकास पर चर्चा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रबी सीजन में यूरिया के आवंटन जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया. साथ ही पिछले 8 माह की उपलब्धियां भी बताई.

इन विषयों पर हुई चर्चा

  • कोविड-19 की प्रदेश में वर्तमान स्थिति और टीकाकरण के संबंध में पीएम के सामने अपने सुझाव रखे
  • प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडरों ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर की प्रगति के बारे में जानकारी दी
  • बिगड़े वनों में सुधार के लिए वन संरक्षण अधिनियम को लेकर पीएम के सामने अपने सुझाव रखे
  • मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास के संबंध में प्रधानमंत्री से चर्चा की
  • आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश ड्राफ्ट को प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया
  • मध्यप्रदेश में नक्सली गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी
  • मध्यप्रदेश में प्रमुख योजनाओं के अंतर्गत पिछले 8 माह की प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी प्रधानमंत्री को दी

सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद

रबी सीजन के दौरान केंद्र सरकार द्वारा आवंटित की गई 22 लाख मैट्रिक टन यूरिया के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद दिया. इसके अलावा बाढ़ संकट के दौरान भी केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को 611 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की गई है. वहीं कैंपा निधि के तौर पर 860 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को दिए गए. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री को धन्यवाद प्रस्तुत किया.

पिछले 8 माह का लेखा जोखा किया पेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री से अपनी मुलाकात के दौरान पिछले 8 माह के कार्यकाल का लेखा जोखा पेश किया. पिछले 8 माह के दौरान श्रम सिद्धि अभियान, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, स्व सहायता समूह का सशक्तिकरण, कृषक उत्पाद संगठन, कृषि अधोसंरचना निधि, जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर पिछले 8 माह में किए गए कामों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया.

Last Updated : Dec 1, 2020, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details