भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल में अलग-अलग स्थानों पर औचक निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री सबसे पहले कलेक्ट्रेट स्थित लोक सेवा केंद्र पहुंचे, जहां पर सीएम ने सीधे आवेदकों से चर्चा की और उनका हाल जाना. अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली.
सीएम ने लोगों से की बात
सीएम शिवराज ने लोगों से बात की और पूछा कि, वे किस काम से यहां आए हैं. कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने और मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की. शिवराज ने संबंधित अधिकारियों को समस्या हल करने के निर्देश भी दिए.
व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जताई
मुख्यमंत्री ने लोकसेवा केंद्र में चार लोगों से बात की. जिन्होंने आवेदन किए थे. सीएम का कहना है कि, सभी ने यहां के काम से संतुष्टि जताई है. किसी को कोई समस्या नहीं है. आवेदन करने के दिन उनको जानकारी मिल जाती हैं.
आवेदन प्रति शुल्क में हो कमी
सीएम शिवराज ने कहा कि, आवेदन की प्रति के लिए 5 रुपए लिए जाते हैं. इसलिए उन्होंने कलेक्टर से कहा है कि, प्रति पर जितना खर्च आता है, उस हिसाब से इसे 1 रुपए या 50 पैसे किया जाना चाहिए.
पीएम आवास का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम आवास योजना के तहत बनाए जा रहे 2,880 आवासों का निरीक्षण किया.औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कलेक्टर अविनाश लवानिया व नगर निगम कमिश्नर के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित आवासों में अंदर जाकर गुणवत्ता और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
ईटीवी भारत से खास बातचीत
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'गरीबों को मिलने वाले मकानों में कोई भी गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यही कारण है कि, आज मैं औचक निरीक्षण करने निकला हूं. जनता के लिए चल रही योजनाएं और विकास कार्यों की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आएगी'. इससे पहले कोरोना काल की शुरुआत में भी शिवराज इसी तरह जनता का हाल जानने के लिए राजधानी में घूमे थे. उन्होंने कोलार समेत बिट्टन मार्केट में घूमकर लोगों से बातचीत कर समस्या जानी थीं और उसके समाधान के निर्देश दिए थे.