मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर भारत का नया प्लेटफॉर्म 'हुनर हाट'

मध्य प्रदेश में 27वें हुनर हाट का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. इस अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल रहे.

hunar-haat
हुनर हाट

By

Published : Mar 13, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 1:48 PM IST

भोपाल। 12 मार्च यानी शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हुनर हाट का शुभारंभ किया. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी अध्यत्र वीडी शर्मा मौजूद रहे. यह 27वां हुनर हाट है.

सीएम ने क्या कहा ?

देश भर के दस्तकार और शिल्पकार अपने दुर्लभ हस्तनिर्मित उत्पादों के साथ हुनर हाट में शामिल होंगे. यहां वे अपने उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ-साथ बिक्री कर सकेंगे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हुनर हाट के इस अद्भुत आयोजन के लिए मुख्तार अब्बास नकवी को बधाई देता हूं. भारत के कारीगर, दस्तकार और कलाकार जिनके हाथों में हुनर है, वो सचमुच में अद्भुत है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया और एक मंत्र दिया कि लोकल को वोकल बनाना है. साथ ही आत्मनिर्भर का भी मंत्र दिया. आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करना है, तो हमारे कारिगरों के बिना ये संभव नहीं है. हमारे कारिगर और दस्तकर जो सामान बनाते है, वो निराला है. जरूरत केवल इस बात की है कि उनको अपनी हुनर के प्रकतिकरण का अवसर मिल जाए और उनके उत्पादों को बाजार मिल जाए. इस लिहाज से मैं हुनर हाट को महत्वपूर्ण मानता हूं.

हुनर हाट

छिंदवाड़ा में हुनर हाट का शुभांरभ कार्यक्रम

600 से अधिक शिल्पकार हुए शामिल

इस मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हुनर हाट का शुभारंभ 'आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य के साथ शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि इस हुनर हाट में मध्य प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, केरल, गोवा से 600 से अधिक शिल्पकार शामिल हुए.

Last Updated : Mar 13, 2021, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details