मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने रेत ठेकेदारों से की चर्चा, अवैध खनन को खत्म करने पर दिया जोर

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर के रेत के ठेकेदारों के साथ मीटिंग की. ये बैठक वर्चुअल हुई. सीएम ने रेत के अवैध खनन को जड़ से खत्म करने की बात कही.

CM Shivraj
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jan 16, 2021, 10:50 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रेत ठेकेदारों से विस्तृत चर्चा की. सभी रेत ठेकेदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैध खनन पर जोर दिया. अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

'अवैध खनन को जड़ से समाप्त करें'

वर्तमान में 39 जिलों में रेत खनन का काम संचालित किया जा रहा है. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अवैध खनन को जड़ से समाप्त करना है. अवैध खनन के मापदंड बनाना है. सभी संबंधित विभाग सुनिश्चित करें कि प्रदेश में अवैध खनन ना हो.

'भोपाल-भिंड के कार्रवाई मॉडल को अन्य जिलों में लागू करें'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल और भिंड में खनन को लेकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के इस मॉडल को प्रदेश के अन्य जिलों में अपनाया जाए. उन्होंने कहा कि, भोपाल के एंट्री प्वाइंट्स पर जांच चौकियों की स्थापना की गई है. यहां खनिज, राजस्व, वन, कृषि उपज मंडी, ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत समन्वय अधिकारी और पुलिस अमला तीन शिफ्ट में काम कर रहा है. वहीं भिंड में रेत वाहनों की जांच के लिए आरएफआईडी प्रणाली आधारित व्यवस्था की गई है. भिंड में आरएफआईडी रीडर युक्त नाका संचालित किया जा रहा है.

चार नगर निगम कमिश्नरों के साथ अहम बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा, सतना, कटनी और सिंगरौली नगर निगम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में चारों नगर निगम कमिश्नर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. बैठक के दौरान चारों नगर निगम के अंतर्गत सीवरेज प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा की. इस संबंध में चारों नगर निगम कमिश्नर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details