भोपाल। शनिवार को प्रदेश में कमलनाथ की सरकार को गिरे एक साल पूरे हो गए. इस मौके पर सीएम शिवराज और बीजेपी नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत उनके खेमे के नेताओं के साथ लंच किया. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद भी मुख्यमंत्री निवास में भारी भीड़ देखने को मिली और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं.
- सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
बतादें कि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद बीजेपी ने सरकार बनाई. 20 मार्च को कमलनाथ ने इस्तीफा सौंपा था. जिसके बाद सीएम ने कांग्रेस की सरकार को गिरे एक साल पूरे होने पर सीएम हाउस में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके खेमे के मंत्री और नेताओं के साथ लंच किया. जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.