मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने सिंधिया के साथ किया लंच, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - BJP leader Jyotiraditya Scindia

20 मार्च को कमलनाथ सरकार को गिरे एक साल पूरे हो गए. इस मौके पर सीएम शिवराज ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी नेताओं के साथ लंच किया. वहीं कांग्रेस ने इस दिन को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाया.

CM had lunch with Scindia
सीएम ने सिंधिया के साथ किया लंच

By

Published : Mar 21, 2021, 8:12 AM IST

भोपाल। शनिवार को प्रदेश में कमलनाथ की सरकार को गिरे एक साल पूरे हो गए. इस मौके पर सीएम शिवराज और बीजेपी नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत उनके खेमे के नेताओं के साथ लंच किया. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद भी मुख्यमंत्री निवास में भारी भीड़ देखने को मिली और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं.

  • सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बतादें कि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद बीजेपी ने सरकार बनाई. 20 मार्च को कमलनाथ ने इस्तीफा सौंपा था. जिसके बाद सीएम ने कांग्रेस की सरकार को गिरे एक साल पूरे होने पर सीएम हाउस में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके खेमे के मंत्री और नेताओं के साथ लंच किया. जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.

एक साल पर ट्विटर वार! विश्व खुशहाली दिवस पर गद्दारी गाथा का गुणगान

  • कांग्रेस ने मनाया लोकतंत्र सम्मान दिवस

वहीं शनिवार को ही कांग्रेस के द्वारा रैली निकालकर लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया गया था. जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे. पूर्व सीएम कमलनाथ ने वीडियो जारी कर प्रदेश सरकार पर हमला बोला था, तो वहीं दिग्विजय सिंह ने कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details