भोपाल।कोरोना के कहर से लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह देने के लिए सीएम शिवराज ने खुद मोर्चा संभाला है. लोगों को समझाने के लिए शिवराज सिंह चौहान भोपाल की सड़कों पर उतरें हैं. सीएम शिवराज सिंह ने स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और निगमकर्मियों को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि आप इसी तरह जनसेवा में लगे रहिए.
कोरोना का कहर: सड़क पर उतरे CM शिवराज, लोगों से की घरों में रहने की अपील
सीएम शिवराज सिंह सड़कों पर उतरकर लोगों से बचाव की अपील कर रहे हैं. सभी को घरों में सुरक्षित रहने और डॉक्टर, प्रशासन को अपनी सेवाएं देने के लिए धन्यवाद भी दे रहे हैं.
शिवराज सिंह
शिवराज सिंह दवा, सब्जी और किराने की दुकान में पहुंचकर लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील भी कर रहे हैं, बता दें कोरोना के चलते प्रदेश में अभी तक 33 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि अभी तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
Last Updated : Mar 28, 2020, 1:24 PM IST