भोपाल। प्रदेश सरकार ने होली और शबे ए बारात त्योहारों को देखते हुए फैसला लिया है कि इन त्योहारों को सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा. यानी की भीड़ इकट्ठी नहीं होगी, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय ने सरकार और प्रशासन के इस कदम का विरोध जताया. विजयवर्गीय की नाराजगी को दूर करने के लिए सीमित लोगों को त्योहार मनाने की छूट दी गई.
बीजेपी मंत्रियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट
इस मामले पर कांग्रेस पार्टी ने भी सरकार से कहा था कि होली और शबे ए बारात में छूट दी जाए. इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी मंत्रियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जहां पर इन नेताओं और मंत्रियों के साथ भारी भीड़ दिखाई दी.
होलिका दहन पर प्रशासन की सख्ती, कैलाश विजयवर्गीय ने जताई असहमति
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि त्योहारों के मौके पर राजनीति न हों. इस दौरान सस्ती राजनीति न की जाए और यह राजनीति का विषय नहीं हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट कैलाश विजयवर्गीय ने जताई थी असहमति
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर इस फैसले पर आपत्ति जताई. कैलाश विजयवर्गीय ने इस पर पुनर्विचार करने की मांग की. उन्होंने लिखा कि 'होलिका दहन रोकना अनुचित !!! इंदौर के जिला प्रशासन ने होली दहन नहीं करने के आदेश दिए हैं. ये बेहद आपत्तिजनक फैसला है. मेरा आग्रह है कि प्रशासन इस फैसले पर पुनर्विचार करें. इससे जनता की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी.'