मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत कर्मचारियों के अर्धनग्न प्रदर्शन पर सीएम शिवराज ने जताई नाराजगी, कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी - भोपाल न्यूज

प्रदेश में कर्मचारी संगठन लगातार अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं. ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे आंदोलन पर नाराजगी जताई है.

CM Shivraj
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Aug 4, 2021, 1:35 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे आंदोलन पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कर्मचारियों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता के दायरे में लाया जाएगा. ऐसे प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अनुशासनहीनता की श्रेणी में आएंगे ऐसे कर्मचारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि, अनुशासनहीनता की दायरे में आने वाला कोई भी आंदोलन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इन पर अनुशासनहीनता संबंधी कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि कर्मचारियों में अनुशासन होना चाहिए.

बाढ़ के हालात पर CM शिवराज की PM मोदी से फोन पर बात, मिला मदद का भरोसा

कर्मचारियों के आंदोलन पर सरकार सख्त
बता दें कि कैबिनेट में मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए स्पष्ट कर दिया कि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी. मध्य प्रदेश में कर्मचारी संगठन लगातार अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं. सीएम के सख्त कदम के बाद माना जा रहा है कि कर्मचारी अब अपना आंदोलन वापस लेंगे और सरकार अब इनकी मांगों के आगे नहीं झुकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details