मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज ने की डॉक्टर्स की सराहना, कहा- कोरोना से जंग के साथ बाकी जिम्मेदारी निभाने के लिए अभिनंदन

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 से जंग में सबसे आगे खड़े डॉक्टर्स द्वारा बालाघाट में बच्चों का टीकाकरण किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि "मैं बालाघाट के स्वास्थ्यकर्मियों समेत स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े प्रदेश के सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं."

cm-shivraj-appreciated-balaghat-doctors-efforts
सीएम शिवराज ने की डॉक्टर्स की सराहना

By

Published : Apr 7, 2020, 5:57 PM IST

भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे खड़े डॉक्टर्स की ट्वीट कर सराहना की है. बालाघाट में डॉक्टर्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सीएम ने लिखा कि "मैं बालाघाट के स्वास्थ्यकर्मियों समेत स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े प्रदेश के सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं. आप सभी लोग इसी तरह जनता की सेवा में लगे रहें और कोविड-19 के खिलाफ युद्ध में सहयोग करते रहें."

सीएम शिवराज ने आगे लिखा कि "विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए भारत में शिशुओं को 'बीसीजी वैक्सीन' दी जाती रही हैं. ये कोविड-19 से लड़ने में प्रतिरोधक साबित हो रही हैं."

सीएम शिवराज ने लिखा कि "कोविड-19 से लड़ने के साथ ही साथ हमारे स्वास्थ्यकर्मी अन्य कर्तव्यों का पालन भी बखूबी कर रहे हैं. बालाघाट में एक निश्चित दूरी रखते हुए शिशुओं के टीकाकरण का कार्य अनवरत जारी है। साथ ही नागरिकों को अन्य सभी स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं. इसी जज़्बे और जुनून की आवश्यकता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details