भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ किया कि है कि लोग भ्रम न फैलाएं. पिछली बीजेपी सरकार में चल रही कोई भी योजना बंद नहीं होगी. इन योजनाओं के लिए सरकार के पास धनराशि की कमी नहीं है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया की 7 पवित्रतम नगरी में से एक नगरी अवन्तिका है. हमारा सौभाग्य है कि ऐसी नगरी के हम निवासी हैं. मैं वहां से आता हूं जिसका कभी अंत नहीं हुआ. ऐसी अवन्तिका नगरी के मिल मजदूर परिवार के बालक को भारतीय जनता पार्टी ने मौका दिया. भारतीय जनता पार्टी ने एक गरीब परिवार के बच्चे को लाकर मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचाया.
भारतीय लोकतंत्र का महत्व बताया :मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लोकतंत्र की ये खूबसूरती है. न केवल मैं बल्कि वर्तमान लोकतंत्र गौरवान्वित होगा, जिसमें एक चाय बेचने वाले को देश का प्रधानमंत्री बनाते हैं और एक मिल मजदूर परिवार के बेटे को मुख्यमंत्री बनाते हैं. कांग्रेस के पास इसका अभाव है. कांग्रेस इस मामले में केवल एक धनी परिवार वो भी जिसके कपड़े भी प्रेस करने के लिए लंदन जाते हैं. उस परिवार के लोग गरीबों की क्या बात करेंगे, क्या समझेंगे ? हम अहंकारी नहीं हैं. हम उस विनम्रता के सेवक हैं, जिसके माध्यम से भविष्य की नई इमारत खड़ी करने के लिए निकले और हम उन सबका सहयोग लें.