मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुषमा स्वराज का निधन अपूरणीय क्षति- कमलनाथ

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. 67 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. जिसके बाद से ही सभी पार्टियों के नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

कमलनाथ ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 7, 2019, 1:54 PM IST

भोपाल। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज और उनके बीच भाई-बहन जैसे संबंध थे. उनका जाना वाकई में देश के लिए एक क्षति है.

सुषमा स्वराज के निधन को कमलनाथ ने बताया अपूर्ण क्षति

सीएम कमलनाथ ने कहा सुषमा स्वराज से उनका हमेशा संवाद हुआ करता था. कमलनाथ ने कहा कि जब वे केंद्र में मंत्री थे और सुषमा स्वराज विपक्ष की नेता थीं. इस दौरान लगभग रोज मुलाकात होती थी.

कमलनाथ ने कहा कि सुषमा स्वराज का बहुत सारी बातों पर अलग नजरिया होता था. जो भी मतभेद होते थे वो लोकसभा में होते थे. उन्होंने कहा कि वे बड़े प्यार और सरल तरीके से मतभेदों का सामना करते थे. मंगलवार देर रात दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान सुषमा स्वराज का निधन हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details