भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर गोडसे को देश भक्त करार दिया है, इस बार उन्होंने ये बयान संसद में दिया है. उनके इस बयान पर सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए विचार करने की सलाह दी है. इससे पहले भी साध्वी प्रज्ञा बापू के हत्यारे को देश भक्त करार दिया था, हालांकि उस वक्त बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा के बयान से किनारा कर लिया था.
संसद में प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को बताया देशभक्त, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीएम मोदी को दी ये सलाह
भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने एक बार फिर बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' करार दिया है. इस बार उन्होंने संसद में यह बात कही है. इसके बाद सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी को विचार करने की सलाह दी है.
प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को बताया देशभक्त
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के इस विवादित बयान पर विपक्षी सांसदों ने कड़ा ऐतराज जताया है. दरअसल, लोकसभा में एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर चर्चा के दौरान डीएमके के सांसद ए राजा गोडसे के एक बयान का हवाला दे रहे थे, कि 'उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा' इस पर साध्वी प्रज्ञा ने उन्हें टोक दिया और कहा कि 'आप एक देश भक्त का उदाहरण नहीं दे सकते हैं'.