मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ लेंगे मंत्रालय में बैठक, 2020 के रोडमैप पर होगी चर्चा

भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ आला अधिकारियों के साथ बैठक कर नए साल की रणनीति पर चर्चा करेंगे. बैठक में अधिकारियों से लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए सुझाव भी लिए जाएंगे.

cm-kamal-nath-will-hold-a-meeting-with-officials-to-discuss-the-new-year-strategy-bhopal
सीएम कमलनाथ लेंगे मंत्रालय में बैठक

By

Published : Jan 3, 2020, 9:50 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ नए साल पर मंत्रालय में आला अधिकारियों के साथ बैठक कर नए साल की प्राथमिकताएं बताएंगे. बैठक में साल 2020 के रोडमैप को लेकर भी चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि वे भूमाफिया को लेकर चलाए जा रहे अभियान को लेकर भी अपनी बात रख सकते हैं.

सीएम कमलनाथ लेंगे मंत्रालय में बैठक

बैठक में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों को बुलाया गया है. बैठक के बाद भी कुछ अधिकारियों से वन टू वन मुलाकात भी करेंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ नए साल की शुरुआत से ही अधिकारियों के साथ बैठक करके यह साफ करना चाहते हैं कि सरकार की प्राथमिकताएं क्या-क्या रहेंगी. प्रशासनिक अमले से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं और आज तक चलाए गए कार्यक्रमों का फीडबैक क्या रहा, इस बात पर भी अधिकारियों से चर्चा होगी.

दरअसल सरकार का पूरा जोर सुशासन पर है और इसे देखते हुए ही उद्योगों के लिए समय बाद स्वीकृति कानून सरकार लाने जा रही है. इसे एक अप्रैल से पहले प्रभावी करने की तैयारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details