भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही सियासी हलचल के बीच जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को यादव समाज के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की राजनीति को लेकर बड़ा संदेश दिया था. वहीं आज उन्होंने मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की अग्निपथ कविता को ट्विटर पर शेयर करके बड़ा संदेश दिया है, हालांकि उनके इस ट्वीट को मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि इसका सियासी मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.
सियासी खींचतान के बीच सीएम कमलनाथ ने ट्वीट की हरिवंश राय की कविता, लगाए जा रहे कई कयास - bhopal news
प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की अग्निपथ कविता को ट्विटर पर शेयर किया है. सीएम के इस ट्वीट को मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों से जोड़कर देखा जा रहा है.
कांग्रेस का कहना है कि यह कविता स्वतंत्रता आंदोलन के समय में लिखी गई थी और आज भी प्रासंगिक है. बहरहाल मुख्यमंत्री कमलनाथ इस पूरे सियासी ड्रामे के बीच ज्यादा बयानबाजी नहीं कर रहे हैं. लेकिन इसी तरह के संदेशों के माध्यम से अपनी बात कह रहे हैं.
इस मामले में कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्ध कविता 'अग्निपथ' ने स्वतंत्रता आंदोलन में विदेशी ताकतों को खदेड़ने के लिए उपयोग की गई थी. जो हर युग में प्रासंगिक है. आज के युग में भी प्रासंगिक है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से लिखा है. हालांकि इसका कोई राजनीतिक संदेश नहीं है, इसमें जो बातें कही गई हैं. वह आज भी प्रासंगिक हैं. इसको राजनीति से जोड़ना कतई उचित नहीं होगा.