मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित होगा MP, दावोस में CM कमलनाथ ने उद्योगपतियों से की चर्चा - भोपाल न्यूज

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम दावोस की वार्षिक बैठक के दूसरे दिन विश्व के नामी उद्योगपतियों से चर्चा की. विदेशी उद्योगपतियों के साथ चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश को भंडारण का हब बनाया जाएगा.

CM Kamal Nath discussed with industrialists
सीएम कमलनाथ ने उद्योगपतियों से चर्चा की

By

Published : Jan 23, 2020, 9:31 AM IST

Updated : Jan 23, 2020, 11:52 AM IST

भोपाल |वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम दावोस की वार्षिक बैठक के दूसरे दिन विश्व के नामी उद्योगपतियों से प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुलाकात की है. इसके अलावा उन्होंने देश के भी कई नामी उद्योगपतियों से निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की. माना जा रहा है कि सीएम की इस यात्रा में कई निवेशकों ने एमपी में निवेश की रुचि दिखाई है.हालांकि कितनी कंपनियां मध्यप्रदेश में निवेश करेंगी ये अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन इस यात्रा के दौरान प्रदेश में बने सकारात्मक माहौल को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

सीएम कमलनाथ ने उद्योगपतियों से चर्चा की

लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित होगा MP

विदेशी उद्योगपतियों के साथ चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश को भंडारण का हब बनाया जाएगा. मध्यप्रदेश केन्द्र में स्थित है, इसलिए निकट भविष्य में लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित होगा.इससे प्रदेश के भंडारण हब बनने में भी सहयोग मिलेगा. उन्होंने लॉजिस्टिक और भंडारण क्षेत्र में सक्रिय निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ से नामी उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी, स्वागत क्षेत्र, पर्यटन के नए क्षेत्रों में निवेश पर चर्चा की. दावोस से प्रशासनिक अधिकारियों ने जानकारी दी है कि निवेशकों ने कमलनाथ के नेतृत्व और दूरदृष्टि में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश जल्दी ही इकॉनोमिक फोर्स के रूप में नजर आएगा.

नामी उद्योगपतियों से मिले सीएम

हेवलेट पैकार्ड इंटरप्राइज डिवीजन के अध्यक्ष और सीईओ एंटोनियो नेरी, प्रॉक्टर एण्ड गैंबल के एशिया पैसिफिक, मध्य पूर्व अफ्रीका के अध्यक्ष मगेश्वरन सुरंजन, विप्रो के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर अबीदाली नीमचवाला, इमरटिस एयरलाइंस चेयरमेन और सीईओ अहमद बिन सईद अली मख्तूम, वीपीएस हेल्थ केयर ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. शमशीर वयलिल, 2000 वॉट स्मार्ट सिटी के संस्थापक एंड्रेस बिलकर्ट ने मुख्यमंत्री से वन-टू-वन चर्चा की.

'IT में निवेश के लिए MP सर्वाधिक अनुकूल'

मुख्यमंत्री ने हेवलेट पैकार्ड इंटरप्राइज डिवीजन के अध्यक्ष और सीईओ एंटोनियो नेरी से डाटा सेंटर स्थापित करके, हार्डवेयर निर्माण और आईटी पार्क स्थापित करने से जुड़े विषयों पर चर्चा की. मध्यप्रदेश में कम्प्यूटर हार्डवेयर निर्माण और आईटी पार्क में होने वाले आईटी ऑपरेशन के संबंध में बातचीत की, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आईटी क्षेत्र में निवेश के लिए सर्वाधिक अनुकूल वातावरण है क्योंकि शांति होने के साथ-साथ यहां प्रतिभाशाली युवा आईटी प्रोफेशनल बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं.

मुख्यमंत्री से प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर विश्व स्तरीय रिसॉर्ट स्थापित करने, वन्यजीव पर्यटन और हेरिटेज होटल्स के निर्माण में निवेश करने के संबंध में चर्चा की. कमलनाथ सरकार में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि प्रदेश को एक अनुभवी सीएम मिले हैं. प्रदेश में निवेश को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने और निवेशकों को मध्य प्रदेश लाने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही इसके बेहतर नतीजे दिखाई देंगे.

Last Updated : Jan 23, 2020, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details