मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नंबर गेम में उलझी सरकार का कैसे होगा बेड़ापार, सीएम हाउस में फिर विधायक दल की बैठक - bhopal news

राज्यपाल लालजी टंडन ने एक बार फिर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद सीएम कमलनाथ ने फिर से 7 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है.

CM convenes legislature party meeting
सीएम ने बुलाई विधायक दल की बैठक

By

Published : Mar 16, 2020, 6:21 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासत पल पल रंग बदल रही है. राज्यपाल लालजी टंडन एक बार फिर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दे चुके हैं. इन सब के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायकों की बैठक बुलाई है. सीएम हाउस में शाम को 7 बजे यह बैठक होने वाली है, जिसमें आगे की रणनीति पर सीएम कमलनाथ चर्चा करेंगे.

सीएम ने बुलाई विधायक दल की बैठक

बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जहां विपक्ष ने जोरदार हंगामा करते हुए फ्लोर टेस्ट की मांग की. वहीं विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कोरोना के चलते विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है.

विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं इस मामले में बीजेपी के बाद कांग्रेस भी सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. अब सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट पर टिकी है, जहां पर कल बीजेपी की दायर की गई याचिका को लेकर सुनवाई होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details