भोपाल। कोरोना का कहर अब धार्मिक अनुष्ठानों को भी प्रभावित कर रहा है, कोरोना के कहर के कारण मंदिरों के पट बंद हैं. बुधवार से चैत्र नवरात्र शुरू होने जा रही है, लॉकडाउन के कारण लोग किसी शास्त्री से भी नहीं मिल पा रहे हैं. लोग परेशान हैं, कि वो इस बार नवरात्र में पूजा अर्चना कैसे करेंगे. वहीं लॉक डाउन का असर राजधानी भोपाल के मंदिरों में भी आज देखने को मिला जहां नवरात्रि के पहले दिन भी मंदिर के पट बंद नजर आए है. भोपाल के अधिकांश मंदिरों में आज पूजा अर्चना अंदर की ओर हुई ताकि बाहर भक्तों की भीड़ इकट्ठा ना हो पाए.
राजधानी में लॉकडाउन का असर, मंदिरों में नहीं आ रहे भक्त
लॉकडाउन का असर राजधानी भोपाल के मंदिरों में भी आज देखने को मिला जहां नवरात्रि के पहले दिन भी मंदिर के पट बंद नजर आए है.
शहर के अधिकांश देवी और अन्य मंदिरों में भक्तों के लिए बंद रहे नहीं पूजा अर्चना के लिए केवल पंडित जी ही मंदिर में नजर आए. राजधानी में लॉक डाउन के चलते किसी भी तरह के धार्मिक और अन्य समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं है. जिसका असर साफ तौर पर देखने को मिला है.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते जारी एडवाइजरी में साफ तौर पर कहा गया है कि एक स्थान पर ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इससे वायरस फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. इसी के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है हालांकि जरूरी सेवाओं की पूर्ति नागरिकों को की जाएगी.