भोपाल। राजधानी भोपाल में नाबालिगों से यौन शोषण के मामले में बाल आयोग ने भोपाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. बाल आयोग के सदस्यों ने नाबालिग बच्चियों को रात भर थाने में बैठाए रखने और मुख्य आरोपी प्यारे मियां के खुद थाने पहुंचने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं और इस संबंध में डीजीपी विवेक जोहरी को पत्र भी लिखा है.
यौन शोषण मामला: पुलिस की कार्यप्रणाली पर बाल आयोग ने उठाए सवाल, डीजीपी को लिखेंगे पत्र - आरोपी प्यारे मियां
राजधानी भोपाल में पांच नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण के मामले में बाल आयोग ने भी संज्ञान लिया है. बच्चियों की काउंसलिंग के बाद बाल आयोग ने भोपाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं.
बाल आयोग के सदस्य बृजेश सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि भोपाल पुलिस ने पांचों नाबालिग बच्चियों को रात भर रातीबड़ थाने में बैठा कर रखा. बाल आयोग ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया है कि दूसरे ही दिन मुख्य आरोपी प्यारे मियां रातीबड़ थाने पहुंचा था, इसके बावजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया. लिहाजा इस संबंध में डीजीपी विवेक जौहरी को पत्र भी लिखा गया है.
राजधानी रातीबड़ थाना क्षेत्र में पुलिस को पांच नाबालिग बच्चियां देर रात घूमती हुई मिलीं थीं. पुलिस की पूछताछ में बच्चियों ने यौन शोषण और देह व्यापार कराने का खुलासा किया था, जिसके बाद मुख्य आरोपी प्यारे मियां को पुलिस ने श्रीनगर से गिरफ्तार किया है.