भोपाल। दंपती के बीच आपस में चल रहे विवाद के कारण उनके दो बच्चे मां के साथ और दो बच्चे पिता के साथ रह रहे थे. ऐसे में पिता के साथ रह रहे 11 वर्षीय बेटे ने बाल संरक्षण आयोग को मार्मिक पत्र लिखा था. बच्चे ने अपने खत में लिखा था कि वह अपने दो भाई बहन से बीते तीन साल से अलग रह रहा है. कभी-कभी ही उनसे और मां से मिलने का मौका मिल पाता है. बच्चे ने बताया कि उसके माता-पिता झगड़े के बाद बीते तीन साल से अलग रह रहे हैं. वह तीन भाई और एक बहन हैं.
दो बच्चे मां तो दो पिता के पास थे :पत्र में उसने लिखा था कि उसका सबसे छोटा भाई और बहन मम्मी के साथ है. बाकी वह और उसका एक भाई पापा के साथ रहते हैं. मां रायसेन में मामा के घर रहती है. इसलिए भाई- बहन से बहुत कम मिलना हो पाता है. बच्चे ने आयोग को लिखे पत्र में अपील की थी कि उसके माता-पिता को साथ रहने के लिए समझाया जाए ताकि वह दोनों साथ रहने लगें, जिससे कि वह भी अपने अपने छोटे भाई-बहन के साथ रह पाए. बच्चे ने पत्र में बताया कि उसके भाई-बहन की वर्तमान आयु चार साल, छह साल और नौ साल है.