मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने पत्नी के साथ किया मतदान, पिछली बार से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ने का किया दावा - मुख्य सचिव एसआर मोहंती

मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने भी पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया. मतदान के बाद एसआर मोहंती पिछले बार के मुकाबले मतदान प्रतिशत बढ़ने का दावा किया है.

मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने किया मतदान

By

Published : May 12, 2019, 12:01 PM IST

भोपाल। मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने भी पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया. वोट करने पहुंचे एसआर मोहंती लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. मतदान करने के बाद मुख्य सचिव एस आर मोहंती ने कहा कि मतदान सभी का अधिकार है और सभी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी तक सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है और सुबह से जिस तरह से मतदान प्रतिशत सामने आए हैं उससे उम्मीद है कि पिछली बार से ज्यादा मतदान होगा.

मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने किया मतदान

एस आर मोहंती ने कहा कि अभी तक कहीं से भी कोई अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं मिली है. कुछ इक्का-दुक्का ईवीएम खराब होने की शिकायत सामने आई है. लेकिन यह बहुत मामूली है उन्होंने कहा कि सुबह से ही सभी आठों लोकसभा सीटों वोटिंग जारी है. इससे उम्मीद है कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान ज्यादा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details