मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्नाटक दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री शिवराज, बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा में होंगे शामिल, रोड शो और सभाएं भी करेंगे

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. शिवराज यहां विजयनगर जिले के होसपेट में सुबह 11:00 बजे बीजेपी विजय संकल्प यात्रा के तहत आयोजित रोड शो में भाग लेंगे. वहीं, शाम करीब 4:30 बजे बेलगावी जिले के अरभावी में आयोजित 'ओबीसी समावेश' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

shivraj visit of karnataka
कर्नाटक दौरे पर मुख्यमंत्री शिवराज

By

Published : Mar 15, 2023, 11:04 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर कर्नाटक जाएंगे. वे यहां बीजेपी द्वारा निकाली जा रही विजय संकल्प यात्रा में शामिल होंगे. वे यहां एक रोड शो भी करेंगे. साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयोजित ओबीसी समावेश को संबोधित करेंगे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी राज्य में विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है. यह यात्रा 1 मार्च से शुरू हुई है, जो अगले 20 दिन तक चलेगी. विजय संकल्प यात्रा में बीजेपी के बड़े नेता, केंद्र सरकार के मंत्री और अन्य प्रदेशों के सीनियर लीडर शामिल होंगे. इनमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा भी भाग लेंगे.
75 जनसभाएं और 150 रोड शो:सीएम शिवराज सिंह चौहान कर्नाटक के विजयनगर जिले के होसपेट में सुबह 11:00 बजे विजय संकल्प यात्रा-3 के तहत आयोजित रोड शो में भाग लेंगे. इसके बाद वे शाम 4:30 बजे बेलगावी जिले के अरभावी में आयोजित 'ओबीसी समावेश' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. बता दें कि बीजेपी कर्नाटक में चार विजय संकल्प रथ यात्रा निकाल रही है. इनके तहत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 75 जनसभाएं और करीब 150 रोड शो आयोजित किए जाएंगे. बीजेपी नेतृत्व ने 2 करोड़ वोटर्स तक पहुंचने के साथ पार्टी के आधिकारिक फोन नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिए 50 लाख सदस्यों को पंजीकृत करने की योजना भी बनाई है.

ये खबरें भी जरूर पढे़ं

रोड शो, जनसंपर्क अभियान और रैलियों से शक्ति प्रदर्शन:20 दिन की यात्रा में बीजेपी के नेता रोड शो, जनसंपर्क अभियान और छोटी-बड़ी रैलियों के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, कर्नाटक के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क यात्रा निकाली जाएगी. गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा की अवधि 24 मई 2023 को खत्म हो रही है. उसके बाद राज्य में चुनाव होने हैं. फिलहाल, कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है. यहां सत्ता में वापस आने की कोशिश में लगी पार्टी के सामने उसकी सबसे बड़ी चुनौती अंदरूनी गुटबाजी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details