भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है. सीएम का कहना है कि, कमलनाथ मध्यप्रदेश की बात करते हैं, लेकिन वे मध्यप्रदेश को ठीक से जानते तक नहीं. कमलनाथ मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश की जनता और यहां के परम्पराओं से अनभिज्ञ हैं.
कमलनाथ के लिए मध्यप्रदेश सिर्फ एक चारागाह है: सीएम शिवराज - कमलनाथ के लिए मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है. सीएम का कहना है कि, कमलनाथ मध्यप्रदेश की बात करते हैं, लेकिन वे मध्यप्रदेश को ठीक से जानते तक नहीं. कमलनाथ, मध्यप्रदेश और मध्यप्रदेश की जनता और यहां के परम्पराओं से अनभिज्ञ हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बताए की, अपने 40 साल के संसदीय जीवन में उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए आखिर क्या किया. सीएम का कहना है कि, कमलनाथ मध्यप्रदेश को केवल चारागाह मानते और लूटते है. सीएम ने कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि, कमलनाथ बड़े उद्योगपति हैं, लेकिन क्या अपने कार्यकाल में एक भी उद्योग मध्यप्रदेश की धरती पर लगाया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि, कमलनाथ उद्योग कही और लगाते हैं, टैक्स कहीं और पटाते हैं, लेकिन यहां केवल राजनीति करते हैं. सीएम का कहना है कि, मध्यप्रदेश और उसकी जनता से कमलनाथ को न पहले कभी लगाव रहा है और न आज है.