भोपाल।कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के किए गए लॉकडाउन के 84 दिन बाद (सोमवार) को राजधानी भोपाल के सभी धार्मिक स्थलों के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं, इसके बाद सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी नेहरु नगर स्थित करुणा धाम मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस से जीतने के लिए प्रार्थना की है.
84 दिन बाद मंदिर के कपाट खुलते ही पूजा करने करुणा धाम पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान - chief minister shivraj singh chauhan
लॉकडाउन के 84 दिन बाद सोमवार को राजधानी भोपाल के सभी धार्मिक स्थलों के दरवाजे खुल गए हैं, इसके बाद सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान नेहरु नगर स्थित करुणा धाम मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की.
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करुणा धाम मंदिर पर काफी आस्था रखते हैं और वो समय-समय पर मंदिर में माता के दर्शन करने जाते रहते हैं. पिछले 84 दिनों से सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना जाना बंद था, अब जिला प्रशासन की अनुमति के बाद राजधानी भोपाल के सभी धार्मिक स्थल खुल गए हैं. ऐसे में सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करुणा धाम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किए.
कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम शिवराज ने मंदिर में दर्शन करने के बाद विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे. लॉकडाउन के चलते भोपाल में 84 दिन से सभी धार्मिक स्थल बंद थे. एमपी के कुछ हिस्सों में 8 जून को ही धार्मिक स्थल खोल दिए गए थे, जबकि 15 जून से भोपाल में भी सभी धार्मिक स्थल खुल गए हैं, मंदिरों के लिए जिला प्रशासन ने अलग से गाइडलाइन जारी किया है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए अब भक्त मंदिरों में दर्शन कर सकते हैं.