मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा, -मास्क ही है 'वैक्सीन'

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर प्रदेश की जनता से मास्क लगाने की अपील की है.

CM Shivraj Singh
सीएम शिवराज सिंह

By

Published : Nov 24, 2020, 3:25 AM IST

भोपाल।प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर प्रदेश की जनता से अपील की है. सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जब तक दवाई नहीं आ जाती, तब तक ढिलाई नहीं करनी है. सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहने, क्योंकि सर्दियों के दिनों में कोरोना का खतरा और बढ़ जाता है. इसलिए हमें खास सावधानी रखते कोरोना संक्रमण से बचना है.

मास्क ही है 'वैक्सीन'-CM शिवराज

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब्बास नगर में जाकर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को समझाइश दी और मास्क पहनाकर उनसे अपील की कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहने ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के आंकड़ों पर जानकारी देते हुए कहा की, लगातार भोपाल में प्रतिदिन 300 से ज्यादा और इंदौर में करीब 600 मरीज आ रहे हैं. ऐसे में हमें संक्रमण की चैन रोकने के लिए जरूरी है कि मास्क पहनना चाहिए. दरअसल इन दिनों कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी वजह से प्रदेश के कई शहरों में सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details