रीवा बस हादसे पर सीएम ने जताया दुःख, बीजेपी ने की 10-10 लाख मुआवजे की मांग - rewa road accident
रीवा में हुए भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दुःख जताया है. वहीं बीजेपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है.
भोपाल। रीवा में हुए भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुःख जाहिर किया है. घटना पर दुःख जताते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घायलों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए हैं. घटना को लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी कलेक्टर से बात की और पीड़ित परिवार की मदद करने के निर्देश दिए. वहीं बीजेपी ने घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा देने की मांग की है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि रीवा से सीधी जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना मिली है. इस भीषण दुर्घटना में मृत सभी यात्रियों के परिजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. वहीं दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद के निर्देश भी दिए गए हैं.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कलेक्टर से पूरी घटना की जानकारी ली और निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. वहीं घटना पर बीजेपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुःख जताया है और सरकार से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की मांग की है.