मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, बाढ़ राहत राशि जल्द जारी करने की रखी मांग

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकत की है.सीएम ने गृहमंत्री से जल्द आपदा कोष से राशि देने की मांग की है.

सीएम कमलनाथ ने की अमित शाह से मुलाकात

By

Published : Oct 22, 2019, 9:00 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. कमलनाथ ने केन्द्रीय गृह मंत्री को प्रदेश में पिछले दिनों अति-वृष्टि के कारण कई जिलों में आई बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों और अन्य प्रभावितों को तत्काल मदद दिए जाने के लिए केन्द्र सरकार राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से शीघ्र ही 6621.28 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी करे.

सीएम कमलनाथ ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गृह मंत्री को सौंपे ज्ञापन में बताया कि बाढ़ के कारण 55 लाख से अधिक किसान और आम आदमी प्रभावित हुए हैं. अधोसंरचना को भी भारी नुकसान पहुंचा है. कमलनाथ ने बताया कि राज्य में सामान्य से 46 प्रतिशत से अधिक वर्षा हुई है. प्रदेश के 52 में से 20 जिलों में सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है.किसानों की सभी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. मुख्यमंत्री ने केन्द्र से प्रदेश में भारी वर्षा के कारण आई त्रासदी को गंभीर आपदा की श्रेणी में रखने की मांग की है.

गौरतलब है कि पूर्व में 4 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी अति-वृष्टि और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का ब्यौरा दिया था. कमलनाथ के आग्रह पर प्रधानमंत्री ने अति-वृष्टि से हुए नुकसान का केन्द्रीय अध्ययन दल से फिर से आकलन करवाया था. अध्ययन दल ने 14 से 16 अक्टूबर के बीच प्रदेश के 16 जिलों में हुए नुकसान का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को सौंप दी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आकलन होने के बाद अब केन्द्र सरकार तत्काल राज्य सरकार को राहत राशि दे ताकि सभी प्रभावितों, विशेषकर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके. केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details