भोपाल| प्रदेश में चल रही राजनीति की उठापटक के बीच प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री कमलनाथ की देर रात राजभवन में मुलाकात हुई है. हालांकि मुलाकात को औपचारिक बताया गया है. लेकिन माना जा रह है कि इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में चल रहे मसलों को लेकर चर्चा की गई है. साथ ही प्रहलाद लोधी के मामले में भी राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से बातचीत की है. राजभवन की ओर से इस मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया गया है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात, कई मसलों पर हुई चर्चा
भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देर रात राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने उन्हें शाल श्रीफल भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
राजभवन में हुई मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यपाल लालजी टंडन की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री को राज्यपाल के द्वारा जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं. उन्होंने उन्हें पुष्प-शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और उनकी दीर्घायु की कामना की.
बता दें कि मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन के दिन प्रदेश में नहीं है. यही वजह रही कि राज्यपाल ने उन्हें दूरभाष पर ही जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की थी. जिसके बाद देरा छिंदवाड़ा से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात की .